ekYojana

यूपी बिजली सखी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, उद्देश्य, लाभ व पात्रता जाने – उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह से एवं राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को रोजगार का लाभ उपलब्ध कराने के प्रयोजन को ध्यान में रखते हुए UP Bijli Sakhi Yojana का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली पात्र महिलाओं को प्रति माह 8 हजार से 10 हजार रूपये कमाने का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा, तांकि उनका आर्थिक जीवन सरलता से यापन हो सके। यूपी बिजली सखी योजना के सफलतापूर्वक जारी हो जाने से राज्य भर में महिलाओं की स्तिथि के साथ-साथ उनके जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा। इस योजना के बारे में हर प्रकर की जानकारी को इस आर्टिकल में आगे बताया गया है, अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें।

यूपी बिजली सखी योजना

अपने राज्य की महिलाओं के बेहतर जीवन की कल्पना करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य के सीएम योगी जी द्वारा यूपी बिजली सखी योजना की शुरुआत की गई है। इस शुरुआत से महिलाओं की स्तिथि में सुधार देखने को मिलेगा एवं उन्हे अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा। Uttar Pradesh Bijli Sakhi Yojana 2023 के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की लगभग 15310 महिलाओं का चुनाव किया गया है, जिन्हे राज्य के ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर जाकर बिजली का बिल जमा करने का रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस रोजगार के तहत वेतन स्वरूप उन्हें आठ हजार से दस हजार रुपए तक का लाभ प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश बिजली सखी 2023 के तहत मिलने वाले कार्य को करने के लिए महिलाओं को मीटर रीडिंग एवं ऑनलाइन बिल जमा करने का प्रशिक्षण बैंक ऐप के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। इस योजना के सफलतापूर्वक जारी हो जाने से शहरी इलाकों की महिलाओं की तरह ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाऐं भी आत्मविश्वास के साथ जीवन यापन कर पाएंगी।

योजना का नाम यूपी बिजली सखी योजना
आरम्भ की गई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष 2023 में
लाभार्थी स्वयं सहायता समूह एवं राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन /ऑफलाइन
उद्देश्य सभी पात्र महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना
लाभ रोजगार
श्रेणी उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट अभी जारी नहीं की गई है
उत्तर प्रदेश बिजली सखी 2023 का उद्देश्य 

शहरी इलाकों की महिलाओं की तरह ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में भी आत्मविश्वास की भावना को जागृत करने के साथ-साथ उनका आर्थिक जीवन सरल बनाने के उद्देश्य से ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Bijli Sakhi Yojana 2023 को जारी किया गया है। इस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की 15310 महिला सदस्यों का चयन किया गया है, और उन्हें ग्रामीण छेत्रों में बसे घरों में जाकर बिजली बिल जमा करने का काम दिया जाएगा। इस काम को करने वाली महिला कार्यकर्त्ता को प्रतिमाह 8 हजार से लेकर 10 हजार तक की धनराशि वेतन स्वरूप प्रदान की जाएगी। इस प्रकार महिलाओं में आत्मनिर्भर बनने की भावना पैदा होगी और इस यूपी बिजली सखी योजना 2023 का हिस्सा बनकर उनका आर्थिक जीवन निर्वाह करना भी सरल हो जाएगा।इसके इलावा अपने राज्य के ग्रामीणो को ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की सुविधा प्रदान करना भी इसी उद्देश्य का एक हिस्सा है। अब नागरिकों को सरकारी दफ्तरों में जाकर बिजली का बिल जमा करने के लिए लंबी- लंबी कतारों में खड़ा रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

लाभ एवं विशेषताएं
  • अपने राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा UP Bijli Sakhi Yojana की घोषणा की गई है।
  • स्वयं सहायता समूह से एवं राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को ही इस योजना से मिलने वाले रोजगार का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
  • अभी तक इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की 15310 सदस्य महिलाओं का चुनाव किया गया है, और जिसमे से 5395 महिलाएं सक्रिय हैं।
  • सभी लाभार्थी महिलाओं को अपने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में जाकर ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवाने का कार्य प्रदान किया जाएगा।
  • इसके साथ ही इस कार्य को करने के लिए प्रतेक लाभार्थी महिला को ऐप द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
  • UP Bijli Sakhi Yojana 2023 का हिस्सा बनकर लाभ प्राप्त करने वाली महिला को प्रतिमाह वेतन स्वरूप आठ से दस हजार रुपए उसके बैंक खाते में उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
  • इस बिल जमा करवाने के कार्य में लाभार्थी महिला को कमीशन का लाभ भी प्राप्त होगा, जैसे 20 रुपए से लेकर 2000 रुपए के बिल तक का या इससे ज्यादा बिल जमा करवाने पर 1% का कमीशन लाभ भी दिया जाएगा।
  • महिलाओं के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा क्योंकि इस योजना के कारन उन्हें कही बाहर जाकर अपना बिल जमा करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • सभी नागरिक घर बैठे ही अपना बिजली बिल जमा करवा पाएंगे, इससे उन्हें सरकारी कार्यालयों में जाकर कतारों में लगना नहीं पड़ेगा।
  • Uttar Pradesh Bijli Sakhi Yojana 2023 के सफलतापूर्वक जारी हो जाने से ग्रामीण इलाकों की हजारों महिलाओं को एक बेहतर आजीविका का लाभ प्राप्त होगा।
  • इससे वह पुरे आत्मविश्वास से साथ जीवन यापन कर पाएगी, इसके साथ ही वह अपनाी और अपने परिवार वालो की देखभाल भी बेहतर तरीके से कर पाएगी।
    यूपी बिजली सखी योजना के तहत आवेदन पात्रता

    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी इस योजना के तहत कोई खास पात्रता मापदंड नहीं रखा गया है, पर आवेदनकर्ता को आवेदन करते समय नीचे बताई बातों का ध्यान रखना होगा:-

    • उत्तर प्रदेश राज्य की रहने वाली स्थाई महिलाएं ही Uttar Pradesh Bijli Sakhi Yojana 2023 का हिस्सा बन कर लाभ लेने की पात्र होंगी।
    • आवेदन करते समय आवेदनकर्ता महिला के पास अपना स्थाई नागरिकता का सर्टीफिकेट होना अनिवार्य होगा, तभी वह इस योजना के तहत अपना आवेदन कर पाएगी।
    • राज्य सरकार द्वारा यूपी बिजली सखी योजना के साथ कुछ आवश्यक मापदंड निर्धारित किए गए है, इनके अनुसार ही लाभार्थी को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
      आवश्यक दस्तावेज
      • आवेदक का आधार कार्ड
      • आय प्रमाण पत्र
      • पैन कार्ड
      • जाति प्रमाण पत्र
      • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
      • मोबाइल नंबर
      • बैंक खाता विवरण
      • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
        यूपी बिजली सखी योजना 2023 के तहत आवेदन प्रक्रिया

        अपने राज्य के विकास को ध्यान में रखते हुए ही उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा UP Bijli Sakhi Yojana 2023 की घोषणा की गई है, और जिसे जल्द ही पुरे राज्य भर में लागु किया जाएगा। सभी पात्र इच्छुक महिलाऐं इस योजना के लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर पाएंगी पर इसके लिए उन्हें कुछ समय तक इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी तक राज्य सरकार द्वारा आवेदन करने के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट तथा ऑफलाइन प्रक्रिया जारी नहीं की गई है। जैसे ही उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, वैसे ही सभी इच्छुक नागरिकों को इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। तब तक सभी श्रोतागणों से सादर निवेदन है वह अपडेट के लिए इस उत्तर प्रदेश बिजली सखी 2023 से सम्बंधित आर्टिकल के साथ बने रहें।



Leave a Reply

× How can I help you?