ekYojana

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी  ने एक योजना का आरंभ किया है। जिसको यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के नाम से जाना जायेगा। इस योजना को रिसर्च विद्यार्थीयो के लिए शुरू किया गया है, अगर आप उत्तर प्रदेश के रिसर्च विद्यार्थी है तथा आपको 30000 फेलोशिप चाहिए तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। हम आज के आर्टिकल के ज़रिये से जानेंगे कि UP CM Fellowship Yojana क्या है, तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा इस योजना का आरम्भ किस उद्देश्य से किया गया है इसके क्या फायदे है। हम इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना

कैबिनेट में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना 2023 को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 100-100 आकांक्षी विकासखंड ब्लॉक हेतु 100 युवाओ का चुनाव किया जायेगा। खासकर रिसर्च लेवल के उपयोगकर्ताओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा और उन्ही उपयोगकर्ताओं की सहायता से इस योजना के डेवलपमेंट कार्य को अधिक तेज़ी से किया जा सकेगा।

इसके अतिरिक्त UP CM Fellowship Yojana 2023 के अंतर्गत युवा बहुत से सुझाव भी प्रदान करेंगे, उदहारण के लिए – सर्विस में मदद, पढ़ाई में, कई प्रकार के डाटा कलेक्शन में, निगरानी के कार्यो में, योजनाओं के संचालन में आने वाली चुनौतियों के समाधान आदि प्रकार के कार्यो में सुझाव प्रदान करेंगे। इस योजना के अंतर्गत युवा नागरिको से बहुत सारे कार्यो में फायदा प्राप्त किया जायेगा। उन सभी कार्यो के लिए युवाओ को प्रतिमाह 30000 रुपए प्रदान किये जायेंगे। टूर कार्यक्रमों के लिए उन्हें हर महीने 10000 रुपए प्रदान किये जायेंगे।

योजना का नाम यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना
आरम्भ की गई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी रिसर्च विद्यार्थी
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य विकास खंड में युवाओं की ऊर्जा और नए विचारों का उपयोग करना है।
लाभ 60% अंक सुरक्षित कर चुके छात्रों को अनुसन्धान के लिए फ़ेलोशिप
श्रेणी उत्तर प्रदेश की सरकारी योजनाएं
यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के उद्देश्य 

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य विकासखंडो में युवाओ की ऊर्जा तथा नए विचारो का प्रयोग करना है, जिसके ज़रिये राज्य में पूर्व से चल रहे सरकारी कार्यक्रमों व सुविधाओं को योग्य और ज़रूरतमंद नागरिको तक आसानी से पहुंचाया जा सके। इसके ज़रिये से युवाओ को भी काफी हद तक फायदा होगा, सरकार द्वारा चयनित युवाओ को UP CM Fellowship Yojana के अंतर्गत प्रतिमाह करीब 30000 रुपए प्रदान किये जायेंगे, इससे युवाओ की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। इसके अलावा  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चयनित युवाओ को 15000 रुपए टैबलेट खरीदने के लिए प्रदान किये जायेंगे, जिससे डिजिटिलीकरण के इस दौर में युवाओ को बहुत लाभ प्राप्त होगा।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लाभ

राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का आरंभ 2023 में किया गया है। इस योजना को सिर्फ युवाओ के लिए शुरू किया गया है, तो इस योजना का लाभ केवल युवा ही ग्रहण कर सकते है। इसके अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले लाभ इस प्रकार है:-

  • UP CM Fellowship Yojana को रिसर्च विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है इसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा हर महीने युवाओ को 30000 रुपए प्रदान किये जायेंगे और इसके साथ ही सरकार द्वारा चयनित लाभार्थियों से बहुत से डिपार्टमेंट के तहत कार्य भी लिया जायेगा।
  • इसके अलावा चयनित युवाओ को उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान करेंगी, जिससे युवा कार्य करने के लिए टेबलेट/स्मार्टफोन खरीद सकते है।
  • उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के अंतर्गत शोध विद्वान को 15000 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिसकी मदद से वह टैबलेट खरीद सकते है जिससे उन्हें आगे चलकर रिसर्च कार्य करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।
    यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना पात्रता मानदंड
    • इस योजना के अंतर्गत ऐसे युवा पात्र है, जो अपना ग्रेजुएशन पूर्ण कर चुके है और उनके  ग्रेजुएशन में 60% अंक हो।
    • इसके अतिरिक्त यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आईटी और कंप्यूटर का ज्ञान होना ज़रूरी होता है।
    • इसके अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अन्यथा वह इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं होंगे।
    • आवेदन करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, यदि किसी और राज्य का व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत आवेदन करता है तो उसके फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जायेगा।
      आवश्यक दस्तावेज
      • आधार कार्ड
      • मोबाइल नंबर
      • ईमेल आईडी
      • आय प्रमाण पत्र
      • जाति प्रमाण पत्र
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • ग्रेजुएशन मार्क्स सर्टिफिकेट
      • कोई भी कंप्यूटर या आईटी से संबंधित प्रमाण पत्र
      • आवेदक का स्टेट डोमिसाइल होना जरूरी है जिससे इस बात का पता चले की वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है।
      यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

      छात्र दिए गए आसान से चरणों के द्वारा यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

      • सबसे पहले आपको यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होमपेज खुल जायेगा।
      • वेबसाइट के होमपेज पर आपको हिंदी/इंग्लिश में दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़कर Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है।
      • इसके बाद आपके सामने नए पेज पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, यहां आपको अपनी सभी आवश्यक जानकारियों को दर्ज कर देना है जैसे : –
        • नाम
        • लिंग
        • जन्मतिथि
        • नागरिकता
        • पिता का नाम
        • माता का नाम
        • क्वालिफिकेशन
        • मोबाइल नंबर
        • ईमेल आईडी
        • एड्रेस, आदि
      • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको दिए गए स्थान में पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
      • अब आपने द्वारा दर्ज सभी जानकारियों की अच्छे से जाँच के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे।
      • इस प्रकार आपका यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वाल पूरा हो जायेगा।


Leave a Reply

× How can I help you?