- April 18, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Uttarakhand

मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना की शुरुआत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के 10 हजार ग्रामीण बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना के प्रथम चरण में सिर्फ 10 हजार बेरोजगार उम्मीदवार ही योजना के अंतर्गत आएंगे। फिर अन्य चरण में और युवाओं को योजना का लाभ दिया जायेगा। क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में जमीन की अपार सम्पदा है जहां आसानी से 25 से 50 किलोवाट के सोलर ऊर्जा लगाने की योजना बनाई गयी है। आपको बता दे पहले प्रवासी राज्यों से आये बेरोजगार लोगो के लिए स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गयी थी लेकिन अब उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार योजना में Mukhyamantri Solar Swarojgar Yojna को भी जोड़ दिया गया है। क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में भूमि अधिक है जिस पर सोलर ऊर्जा लगाने पर हर एक ग्रामीण व्यक्ति महीने के 10 से 15 हजार रूपये की कमाई कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना
पर्वतीय क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं के पास रोजगार के कोई भी साधन नहीं होते। जिस कारण लोगों में बेरोजगारी की अधिक समस्या होती है लेकिन सोलर स्वरोजगार योजना से उनके पास रोजगार के कई साधन होंगे इस योजना को सफल रूप से संचालित करने के लिए उत्तराखंड सरकार उम्मीदवारों को 25 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने के लिए 20 लाख तक का ऋण देने का फैसला लिया गया है इसके लिए सहकारी बैंकों से मदद ली जाएगी। इस ऋण को देने के लिए उम्मीदवारों को 15 वर्ष का समय दिया जायेगा। इन 15 वर्ष के समय में आप आसानी से लोन चुका सकते हैं। लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए आपको पहले आवेदन करना होगा। आप आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड़ में कर सकते हैं। इसके लिए आपको योजना के दिशा-अनुसार कुछ पात्रताओं को सुनिश्चित करना होगा। mukhymantri solar swarojgar yojana से जुडी और भी जानकारी सांझा कर रहे हैं जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
mukhaymantri solar swarojgar yojana 2023
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना |
विभाग | उत्तराखंड ऊर्जा संरक्षक विभाग |
ऋण राशि | 15 लाख रूपये |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | 10 हजार लोगों को रोजगार के साधन प्राप्त होना |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | msy.uk.gov.in |
स्कीम में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
उत्तराखंड मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। स्कीम में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट नीचे दी जा रही है।
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जमीन से संबंधित विवरण
- उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता नंबर
सोलर स्वरोजगार योजना का लाभ
योजना के माध्यम से राज्य के उम्मीदवारों को जो-जो लाभ प्राप्त होते हैं उन सभी लाभों की जानकारी आर्टिकल में दी जा रही है। सोलर स्वरोजगार योजना के लाभों को नीचे दी गयी सूची से प्राप्त करें।
- इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के 10 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
- सहकारी बैंक द्वारा 15 लाख रूपये का ऋण दिया जायेगा। जिसको चुकाने के लिए आपको 15 वर्ष दिए जायेंगे।
- इस योजना के तहत उम्मीदवारों को सब्सिडी दी जाएगी साथ ही सोलर प्लांट से जो बिजली उत्पादित होगी उसे सरकार द्वारा खरीदा जायेगा।
- इस योजना के तहत मिलने वाला अनुदान का प्रतिशत अलग अलग जिलों में अलग होगा। राज्य के सीमान्त जिलों में ये प्रतिशत 30 % तक, पर्वतीय जिलों में 25% और अन्य जिलों में 15 प्रतिशत तक होगा।
- solar प्लांट लगाने से कई लघु, मध्यम उद्योगों को शुरू किया जायेगा जिससे की स्कीम के दिशा-निर्देश द्वारा लाभार्थी को सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- uttarakhand के 10 जिलों में योजना शुरू की जाएगी।
- लाभार्थी को हर महीने 15 हजार की आय प्राप्त होगी।
- इस योजना के तहत एक व्यक्ति को केवल एक ही सोलर पावर प्लांट आवंटित किया जाएगा।
- सरकार उम्मीदवार को प्रति एक यूनिट पर साढ़े चार रुपये देगी।
- उत्तराखंड में कई जिलों से पलायन हो रहा है क्योंकि वहां लोगो के पास रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं है लेकिन इस योजना के शुरू होने से बहुत से लोगों को पलायन रुक जायेगा क्योंकि उन्हें अपने गांव में ही रोजगार के साधन उपलब्ध हो जायेंगे।
उत्तराखंड Solar swarojgar yojana के लिए पात्रता
- उम्मीदवार ग्रामीण क्षेत्र का होना चाहिए।
- इस योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- उम्मीदवार के पास अपनी जमीन से संबंधित सारे दस्तावेज होने चाहिए।
- जिन 10 जिलों में योजना शुरू की जाएगी उसी जिले के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे।
- उम्मीदवार किसी अन्य क्षेत्र में नौकरी ना कर रहा हो वो बेरोजगार हो।
- कोई शैक्षिक बाध्यता नहीं है।
मुख्यमंत्री सोलर स्कीम के उद्देश्य
जैसे की आप सब जानते हैं की कोविड-19 की वजह से पुरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया था। जिस कारण काफी लोगों को रोजगार बंद हो गए उनके पास आय का कोई साधन नहीं था। उत्तराखंड राज्य में लगभग बाहर से 5 लाख लोग बेरोजगार लौटे जिस कारण अब ये लोग बेरोजगार है और इनके पास आय का कोई साधन नहीं है। ऐसी समस्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने ऐसी समस्या को देखते हुए सोलर स्वरोजगार योजना की शुरुआत की। जिससे की उत्तराखंड के 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा और उनके पास आय के साधन प्राप्त होंगे।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इस योजना को शुरू किया जायेगा। जो भी उम्मीदवार सोलर पैनल लगाए जायेंगे जिससे की लोगो को लघु और मध्यम उद्योगों को शुरू करने का मौक़ा मिलेगा। जिसमे अन्य लोगो को भी रोजगार मिलेगा। सरकारें अब बेरोजगारों के लिए नई-नई योजनाओं की शुरुआत कर रही है। उत्तराखंड में स्वरोजगार योजना को भी शुरू किया गया था जिसमे से 5 लाख बेरोजगार युवाओं में से लगभग 3 लाख उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण किया है। मुख्यमंत्री सोलर स्कीम का उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगारों को अपने ही गांव में रोजगार के अवसर दिलाना है। जिससे की अब लोगों को आय के साधन प्राप्त करने के लिए अपने गांव से शहर के लिए पलायन नहीं करना होगा।
योजना के आवेदन हेतु चयन प्रक्रिया :-
- योजना के लिए चयन उरेडा ऑनलाइन पोर्टल ureda.uk.gov.in के माध्यम से आमंत्रित किये जाएंगे।
- आवेदक को बैंक से ₹500/- (इंक्लूड GST) का डिमांड ड्राफ्ट उरेडा, देहरादून के नाम पर बनवाना होगा तथा ड्राफ्ट को खाता सं0 4422000101072887,] IFSC Code: PUNB0442200 के नाम से विधानदभा में जमा करना आवश्यक है।
- योजना के स्क्रूटनी के लिए निम्नलिखित “तकनिकी समिति “ गठित की जायेगी।
- महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि।
- यू0पी0सी0एल0 के सम्बन्धित जनपद के अधिशासी अभियन्ता।
- जिला सहकारी बैंक के प्रतिनिधि।
- उरेडा के जनपदीय अधिकारी, (समन्वयक)।
मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई
जो उम्मीदवार योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें हम नीचे ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप हमारे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना आवेदन सफल बना सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट msy.uk.gov.in पर जाएँ।
- आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा आपको नीचे पंजीकरण करें पर क्लिक करना होगा।
- आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर फिर से नया पेज खुल जायेगा आपको इसमें एक फॉर्म प्राप्त होगा जिसमे आपको पूछी गयी कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड, नाम, पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, पता जिला, स्थान, पिनकोड भरना होगा और नीचे पंजीकरण करें के बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आप वापस होम पेज पर जाएँ और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें के लिंक पर क्लीक करें।
- आपकी स्क्रीन पर लॉगिन करने के लिए आ जायेगा। आपको ई मेल आईडी, पासवर्ड दर्ज करना होगा फिर आपको एक कैप्चा कोड दिया होगा आप उसे दर्ज करें और लॉगिन करे पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप लॉगिन करे के बटन पे क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आजायेगा।
- आपको आवेदन फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी भरनी होगी। और आपसे कुछ दस्तावेज के बारे में पूछा जायेगा आपको वो सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
- सभी दस्तावेज, जानकारी सही-सही दर्ज करने के बाद आप सब्मिट के बटन पर क्लीक कर दें।
- इस प्रकार उम्मीदवार अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।
Solar swarojgar yojana डिपार्टमेंट बैंक लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- आपकी स्क्रीन पर होम पेज जायेगा आपको होम पेज में ऑनलाइन आवेदन के सेक्शन पर जाना होगा। और विभागीय बैंक लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आप विभागीय बैंक लॉगिन कर सकते हैं।